Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, जैवलर्स लूट घटना में था शामिल

25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, जैवलर्स लूट घटना में था शामिल

मथुरा। राया क्षेत्र में 21 जनवरी को रामपुर चौराहे से पवेसरा रोड़ पर मोटरसाईकिल से घर जा रहे ज्वैलर्स मनोज कुमार पुत्र बंगालीमल निवासी पवेसरा राया को तीन अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों ने रोककर गोली मार दी और सोना चांदी के अभूषणों से भरा बैग लूटकर ले गए। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। राया पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त अमित कुमार पुत्र जगदीश निवासी अवैरनी थाना बलदेव को 26 जनवरी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ज्वैलर्स से लूट के ग्यारह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद की। जबकि उसका साथी सुनील कुमार उर्फ छोटू पुत्र धर्मसिंह निवासी नगला उदय सिंह बलदेव व दीपक फरार चल रहे थे। इन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। राया प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार चल रहा इनामी अभियुक्त सुनील कुमार कलक्ट्रेट पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ तुरन्त ही मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए। उसकी निशानदेही पर ज्वैलर्स से लूटा हुआ मंगलसूत्र, एक जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी सोने के, एक कौंधनी पैंडल वाली, एक जोड़ी पायल, चार जोड़ी तोडिया चांदी की बरामद की हैं। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि अभियुक्तों को शरण देने वाले छह लोगों के खिलाफ धारा 216 के तहत कार्यवाही की गई है। इस मामले में दीपक अभी फरार चल रहा है, जिस पर 26 मुकदमें हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments