Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़जंगल में महिला का शव मिला, पास में खड़ी थी पति की...

जंगल में महिला का शव मिला, पास में खड़ी थी पति की बाइक

मथुरा। मंगलवार को सुरीर क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की शिनाख्त ग्रामीणों द्वारा की गई। मृतका के पास ही उसके पति की बाइक खड़ी थी, जबकि उसके पति का कुछ पता नहीं है। विवाहिता की हत्या गला दबाकर की गई है। मामला जनपद के थाना सुरीर क्षेत्र का है। गांव सुल्तानपुर के पास जंगल में एक महिला का शव पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मृतका की शिनाख्त भूरी देवी पत्नी संतोष के रुप में की। बताया गया कि हत्या गला दबाकर की गई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को भूरी देवी अपने पति संतोष के साथ अपनी ननद के यहां गांव कासरौठ थाना शेरगढ़ गई थी लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद मृतका की ननद ने फोन किया तो संतोष ने बताया था उनका एक्सीडेंट हो गया है और भूरी देवी घायल है, लेकिन उसने दुर्घटना कहां हुई यह नहीं बताया। परिजन इन दोनों को तलाशने में लगे थे और सुबह इसकी गुमशुदगी भी थाने पर दर्ज कराई। इसी बीच परिजनों को ग्रामीणों द्वारा शव पड़े होने की सूचना मिली। शव के पास ही संतोष की बाइक भी खड़ी थी। इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या में उसका पति संतोष ही शामिल है और उसकी तलाश की जा रही है। उसका कुछ पता नहीं है। जल्द ही उसे गिरतार किया जाएगा। पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments