Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़मंडी अतिक्रमणः कोर्ट से नहीं मिला स्टे, पक्के निर्माण होंगे ध्वस्त, इनको...

मंडी अतिक्रमणः कोर्ट से नहीं मिला स्टे, पक्के निर्माण होंगे ध्वस्त, इनको मिली थोड़ी राहत

मथुरा। मंडी के व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान को लेकर इसके खिलाफ जनपद न्यायालय के जूनियर डिवीजन में अपील दायर कर स्थगन आदेश भी लेने का प्रयास किया है। लेकिन अभी तक न्यायालय ने उन्हें इस मामले में स्टे नहीं दिया है। इसमें अनाज मंडी यूनियन के दीनदयाल सहित 38 अन्य आढ़त व्यापारियों ने संयुक्त अपील की थी। इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। वहीं न्यायालय में मंडी समिति के अधिवक्ता ने उपस्थित होकर शासन के आदेश की प्रति और व्यापारियों को किए गए आवंटन की प्रतियां भी उपलब्ध कराई है।
बुधवार को चलने वाले अभियान के दौरान यहां पहले पक्के अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण (नीलामी चबूतरों पर लगे लकड़ी के जाल) करने वाले व्यापारियों को स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ और समय देने का निर्णय लिया गया है। मंडी प्रशासन के अनुसार उन्हें मात्र एक और सप्ताह की मोहलत दी जा रही है। इसके बाद भी यदि वह अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटवा दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments