मथुरा। बलदेव के नगला मोहन जुगसना स्थित जेपी स्मारक इंटर काॅलेज की प्रिंसिपल भावना शर्मा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. भावना शर्मा का कहना है कि उनका पति कुछ समय पूर्व एक लड़की को भगा ले गया था। अब वह दोनों शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। भावना शर्मा ने कहा कि उसके पति ने धमकी दी है कि वह उसे विद्यालय में बच्चों की प्रवेश पत्र नहीं बांटने देगा, जिससे सैकड़ों बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. प्रिंसिपल भावना शर्मा ने अपने पति से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisment -