मथुरा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि माहेश्वरी का ह्दयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। बुधवार सायं आकाशवाणी मोक्ष धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रवि माहेश्वरी भाजपा के वयोवृद्ध कद्दावर नेता श्री बांके बिहारी माहेश्वरी के ज्येष्ठ पुत्र थे। अपने हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के चलते खासे लोकप्रिय थे। जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि कष्ट के इस क्षण में समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल परिवार के साथ है और इस विपत्ति के क्षण में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवारीजनों को धैर्य और साहस प्रदान करें। पूर्व पालिका अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा रवि माहेश्वरी का निधन पार्टी की अपूर्णनीय क्षति है। भाजपा के पितामह, पार्टी के संस्थापक सदस्य श्रीबांके बिहारी माहेश्वरी के लिए बड़ा आघात है। इससे पूर्व कई वर्ष पहले छोटे बेटे प्रशांत के निधन से उन्हें सदमा लगा था, अभी वो इस सदमे से उबर भी नहीं पाए कि बड़े बेटे का निधन हो गया। संकट की इस घड़ी भाजपा पार्टी उनके साथ खड़ी है। रवि माहेश्वरी की उठावनी शुक्रवार को सांय तीन से चार बजे तक बीएसए काॅलेज हाॅल में होगी। भाजपा नेता के निधन पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण , जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, तेजवीर सिंह, रविकान्त गर्ग, एसके शर्मा, श्याम सिंह अहेरिया, नरदेव , भानुप्रताप सिंह, अनिल , संजय लवानिया, मनीषा पाराशर, अमित चैधरी, राहुल गौतम, हरिमोहन सैनी, महीपाल तरकर, सत्यपाल चैधरी, देवेष पाठक, संजय प्रताप, पीयूष राघव, गिर्राज वाल्मीकि, पीयूष धनगर, प्रवीन ठाकुर, रवि अहेरिया, निर्मला बघेल, कन्हैयालाल गोयल, पवन वाष्र्णेय, अजय परखम, सचिन चतुर्वेदी, मुकेश भार्गव, कृष्णकान्त बौबी, ठाकुर गोपेन्द्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।
भाजपा नेता रवि माहेश्वरी का आकस्मिक निधन, इस दिन यहां होगी उठावनी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -