Sunday, December 8, 2024
Homeजुर्मदिल्ली, लखनऊ, जयपुर जैसे बड़े शहरों से चुराते थे लग्जरी कार, गैंग...

दिल्ली, लखनऊ, जयपुर जैसे बड़े शहरों से चुराते थे लग्जरी कार, गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

मथुरा। गोवर्धन प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने मुखबिर की सूचना पर मय फोर्स के ग्राम जमनावता चौराहा पर चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्जीय वाहन चोरों को मय एक स्कार्पियो व एक विटारा ब्रेजा कार सहित तीन लाॅक तोडने वाली की, फर्जी पांच आरसी व इंश्योरेंस सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों का पकड़ा गया है उनमें राजूपाल पुत्र प्रेमचंदपाल निवासी गली न0 4 ग्राम छिजारसी सैक्टर 63 थाना फेज 3 नोएड़ा जनपद गौतमबुद्ध नगर, सुजान सिंह पुत्र रामधन निवासी ग्राम घाघरेन थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान, असगर कलीम पुत्र अब्दुल गफ्फार खां निवासी बिलाल मस्जिद के पास ज्योति नगर शहीद नगर थाना सदरबाजार आगरा, विमल पुत्र राजेन्द्र निवासी घाघरेन थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान है। इनके कब्जे से बरामद विटारा बे्रजा कार लखनऊ व स्कार्पियो थाना मुहाना जनपद जयपुर राजस्थान से चोरी की गई थी इनके मुकदमें दोनों जगह पर पंजीकृत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments