Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़पुलिस बल की मौजूदगी में चौबिया पाड़ा-वाल्मीकि बस्ती में लगेंगे स्मार्ट मीटर

पुलिस बल की मौजूदगी में चौबिया पाड़ा-वाल्मीकि बस्ती में लगेंगे स्मार्ट मीटर

मथुरा। चौबिया पाड़ा एवं वाल्मीकि बस्ती में पुलिस फोर्स के साथ कार्यदायी संस्था के कर्मचारी स्मार्ट मीटर ठोकेंगे। अभी तक इस क्षेत्र में विवाद के कारण कई बार बिजली टीमें लौट कर आई हैं। बिजली विभाग ने इसकी प्लानिंग कर उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया है। किसी प्रकार का विवाद न हो,इसके लिए एसई शहरी प्रदीप खत्री ने एसएसपी से मुलाकात की है। कप्तान ने कोतवाली प्रभारी को इस बारे में आदेश जारी किए हैं। हाल ही में दक्षिणांचल एमडी सौम्या अग्रवाल द्वारा शहर के कुछ क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर न लगने पर नाराजगी व्यक्त की गई थी। इसी क्रम में एसई शहरी प्रदीप खत्री ने एसएसपी शलभ माथुर से मुलाकात की और अवगत कराया कि शहर के चौबिया पाड़ा एवं वाल्मीकि बस्ती में करीब दो हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने बाकी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments