Sunday, October 6, 2024
Homeजुर्मफेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखा, कोलकाता की बदहवास युवती ने...

फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखा, कोलकाता की बदहवास युवती ने सुनाई दास्तां

मथुरा। फेसबुक पर पहले युवक से दोस्ती हुई, फिर प्यार और फिर उसने युवक को अपना सब कुछ सौंप दिया। युवक से हुए प्यार के बाद कोलकाता की युवती मथुरा आ गई। उसके प्रेमी ने उसे अपने पास रखा और खाने में नशीला पदार्थ देकर रफूचक्कर हो गया।
कोलकाता की युवती को करीब 4 वर्ष पूर्व फेसबुक पर मिले मुकेश नाम के एक युवक से प्यार हो गया। उसके बाद मुकेश के बुलाने पर युवती उससे मिलने आती रही। उसने बताया कि उसका प्रेमी मुकेश सेना में है। मुकेश के बुलाने पर युवती 16 फरवरी को पठानकोट गई थी। युवती ने बताया कि यहां मुकेश ने उसके साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए और मारपीट कर खाने में बेहोशी का पदार्थ देकर ट्रेन में छोड़ गया। उसने बताया कि मुकेश पिछले 4 साल से वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती के अनुसार मुकेश शादी शुदा है और भरतपुर का रहने वाला है। ट्रेन से बदहवास हाल में मथुरा स्टेशन पर उतरी युवती को देखकर जीआरपी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments