22 फरवरी रात्रि 8 बजे से 23 फरवरी शाम 6 बजे तक राया माट फाटक बंद रहेगा। हल्के वाहन कोयल फाटक पार करने के बाद माट की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार माट की ओर से आने वाले भारी वाहन राया कस्बे को पार नहीं कर सकेंगे। अतः वह पानी गांव होते हुए मंडी फाटक पर ट्रैक पार कर सकेंगे।
कस्बा राया में हाथरस ,अलीगढ़ की ओर जाने आने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
मथुरा – रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते राया-मांट फाटक रहेगा बंद
- Advertisment -