मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक स्थानीय होटल में हुई। जिसमें डा.निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांड की निंदा की गई। इस प्रकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम एवं नवागत एसएसपी से मिलेगा और ज्ञापन सौपा जाएगा।
सोमवार को हुई बैठक में पीड़ित चिकित्सक डा.निर्विकल्प अग्रवाल ने आईएमए सदस्यों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। न्याय एवं सुरक्षा की मांग की। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो,इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। आईएमए ने घटना की निंदा की। एसो. के अध्यक्ष डा.अनिल कुमार चौहान, सचिव डा.मनोज गुप्ता, संयुक्त सचिव डा.गौरव भारद्वाज आदि ने सभी की सहमति पर निर्णय लिया कि इस प्रकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र एवं नवागत एसएसपी गौरव ग्रोवर से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष डा.एसके वर्मन, पूर्व अध्यक्ष डा.मुकेश जैन, डा.बीसी गोयल, डा.डीपी गोयल, डा.प्रकाश अग्रवाल, पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल, डा.बीबी गर्ग, डा.रविकांत, डा.पवन अग्रवाल, डा.रोहित सिंघल, डा.बिजेन्द्र तिवारी, डा.वर्षा तिवारी, डा.ज्योति अग्रवाल, डा.चिरदीप अग्रवाल, डा.अनिल अग्रवाल, डा.अंशुल अग्रवाल, डा.सुधीर कुमार सिंह आदि थे।
निर्विकल्प अपहरण कांड को लेकर आईएमए एकजुट, एसएसपी से मिलेंगे
- Advertisment -