मथुरा। मथुरा से दिल्ली के लिए जाने वाले वाली 29 ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। फरीदाबाद में चौथी लाइन डालने और लाइनों को आपस में इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उनमें अप रूट में कोटा जाने वाली कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस, जबलपुर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, नई दिल्ली छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति, कटरा जबलपुर जबलपुर एक्सप्रेस, जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, हरिद्वार मुंबई बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली तिरुअनंतपुरम केरला एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस, निजामुद्दीन वास्कोडिगामा जाने वाली गोवा एक्सप्रेस अप रूट की रद्द रहेंगी।
वहीं, डाउन रूट में कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा नई दिल्ली पातालकोट एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर कटरा जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग जम्मू तवी साप्ताहिक एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति बांद्रा निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बांद्रा हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुअनंतपुरम नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, एर्नाकुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, वास्कोडिगामा निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस डाउन रूट में रद्द रहेंगी।
यात्रीगण ध्यान दें, दिल्ली रुट की ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
- Advertisment -