Sunday, October 6, 2024
Homeजुर्मशर्मसार करने वाली घटनाः शिक्षक ने छात्रा के साथ कर दी छेड़छाड़,...

शर्मसार करने वाली घटनाः शिक्षक ने छात्रा के साथ कर दी छेड़छाड़, विद्यालय प्रबंधक बना रहा है राजीनामे का दबाव

मथुरा। ये शर्मसार करने वाला मामला थाना मगोर्रा के चौधरी निरोती सिंह इंटरनेशनल स्कूल का है। छठवीं क्लास की एक छात्रा अपने माता-पिता के साथ थाना मगोर्रा पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा ने बताया कि वह इस स्कूल में करीब 1 साल से पढ़ रही है। 22 फरवरी को वह टेस्ट दे रही थी तभी टेस्ट के दौरान स्कूल में तैनात रणवीर सिंह नामक टीचर ने बच्ची को प्रश्न के उत्तर बताने के बहाने क्लास में बुला लिया तथा उसके साथ उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा। बच्ची भयभीत हो गई, बच्ची ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रबंधक ममता चौधरी से की तो उन्होंने बच्ची से बात करते हुए इस घटना को अपने घर पर ना बताने को कहा। प्रबंधक ने कहा कि वह घर पर आकर उसकी मम्मी पापा से बात करेंगे शाम होते ही बच्ची अपने घर पहुंची तो थोड़ी देर बाद ममता चौधरी अपने स्टाफ के साथ बच्ची के घर पहुंच गई तथा उसके परिजनों से कानूनी कार्रवाई करने से मना किया एवं राजीनामा करने का भी दबाव बनाया। बच्ची की हालत को देखते हुए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments