Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़सर आप फोन पे एप यूज करते है, तो प्लीज मेरी मदद...

सर आप फोन पे एप यूज करते है, तो प्लीज मेरी मदद कर दीजिए, ठगी का ये है निराला अंदाज

मथुरा। ठगी के तौर तरीके भी चौंकाने वाले है। इस बार साइबर ठगी का शिकार हुए है पंडित अमित शर्मा भारद्वाज। उनके द्वारा एसएसपी को दी गई शिकायत में अवगत कराया गया है कि 23 फरवरी को सुबह करीब नौ बजे उनके फोन पर एक काॅल आयी, ये काॅल 7662867734 नंबर से थी। काॅल पर कहा गया कि सर आप फोन पे एप का इस्तेमाल करते है तो प्लीज मेरी मदद कर दीजिए। दरअसल मुझे किसी से 24000 हजार रूपए लेने है लेकिन मेरे पास ये एप नहीं है। मैं आपके पास ये रूपए डलवा देता हूं और फिर मैं आपसे ले लूंगा। व्यवहारिकता के नाते अमित तैयार हो गए। लेकिन तकनीकि ज्ञान कमजोर होने के चलते असमर्थता जता दी। इस पर काॅल करने वाले ने किसी और का नंबर पूछा। इस पर अमित ने फरीदाबाद में रहने वाले अपने भाई का नंबर दे दिया। ठग ने रविंद्र को अपनी बातों में फंसाकर उसके एकाउंट को हैक कर पांच हजार रूपए निकाल लिए। अब पीड़ित पुलिस के पास न्याय के लिए भटक रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments