Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़वृंदावन की गलियों को संवारेगा निगम, ये प्लान किया है तैयार

वृंदावन की गलियों को संवारेगा निगम, ये प्लान किया है तैयार

नगर निगम वृंदावन को प्रदेश ही नहीं देश में सर्वश्रेष्ठ मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।
नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शीघ्र ही नगर की कुंजगलियों में विकास कार्य गति पकड़ेंगे। यहां पर सीवर, पेयजल समेत नाली एवं सड़क निर्माण कराया जाएगा। साथ ही स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए उन 30 कुंज गलियों का चयन किया गया है जो ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास विश्व बैंक की प्रो पूअर पर्यटन विकास परियोजना में छूट गई हैं। बताया कि इनके लिए 1.06 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर के हृदय स्थल नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क का विकास कराया जा रहा है। इसके तहत पूरे परिसर की बाउंड्रीवाल, रेलिंग, अत्याधुनिक फव्वारे, पौधरोपण, ओपन जिम, लाइटिंग, फूड कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, फुटपाथ आदि का निर्माण कराया जाएगा। वहीं हजारीमल सोमानी कॉलेज के खेल ग्राउंड को युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकसित किया जाएगा। साथ ही तीज त्योहारों के समय फेस्टिवल वैन्यु के रूप में सजाया संवारा जाएगा। बताया कि सप्तदेवालयों की ओर जाने वाले मार्गों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments