Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़नयति अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत परिजनों ने काटा...

नयति अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

रिपोर्ट अरुण यादव

वृंदावन। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नयति हॉस्पिटल में सोमवार रात मरीज भारत सिंह कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्व से ही सुर्खियों में रहने वाले इस नयति हॉस्पिटल में एक बार फिर से मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों एवं उनके साथियों जिए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया पुलिस की मौजूदगी में भी मरीज के परिजन व उसके साथी लगातार हंगामा करते रहे एवं मृतक के शव को ना सोपने का आरोप लगाते रहे। यहां तक की मृतक के परिजन लगातार विलाप करते रहे परंतु हॉस्पिटल प्रशासन का दिल नहीं पसीजा मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है।

वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा गया कि मरीज को गम्भीर हालत में यहां लाया गया। जो कई बीमारियों से ग्रसित थे। साथ ही आरोप लगाया कि मृतक के परिजनों और उनके साथियों ने सरकार की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिग आदि का उल्लंघन किया तथा महिला स्टाफ की फोटो व वीडियो बनाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments