Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़मथुरा जनपद में हुआ B.Ed एंट्रेंस एग्जाम 1712 रजिस्टर्ड चाक-चौबंद रही व्यवस्थाएं

मथुरा जनपद में हुआ B.Ed एंट्रेंस एग्जाम 1712 रजिस्टर्ड चाक-चौबंद रही व्यवस्थाएं

रिपोर्ट रवि यादव/राजेश सोलंकी
रविवार को मथुरा जनपद में B.Ed एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया इस एग्जाम में 1712 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे ।जिनमें 1000 परीक्षार्थी बीएसए डिग्री कॉलेज ए और बी ब्लॉक में रहे ,,वही 500 परीक्षार्थी केआर पीजी कॉलेज और 212 केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रजिस्टर्ड रहे वही इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसए कॉलेज की प्राचार्य एवं एडिशनल नोडल कोऑर्डिनेटर डॉ बबिता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 85% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है और कोरोना महामारी को लेकर के विशेष प्रकार के इंतजाम किए गए हैं ,,सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था है साथी ही साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है,
वही सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि B.Ed परीक्षा को के प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गये थे, कुर्ला महामारी को लेकर के किसी प्रकार की लापरवाही ना हो वहीं उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी अवैध सामग्री किसी भी केंद्र से प्राप्त नहीं हुई है B.Ed प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments