Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़एनके ग्रुप में बच्चों को उपहार बांट मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

एनके ग्रुप में बच्चों को उपहार बांट मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को ग्रुप के पदाधिकारियों ने बांटे खिलौने और खाने पीने की चीजें
मथुरा। एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। एनके ग्रुप के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर मजदूरों के करीब 200 बच्चों को खिलौने और खाने-पीने की विभिन्न वस्तुएं बांटी। पदाधिकारियों और बच्चों ने मिलकर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खूब धमाल मचाया।
इस अवसर पर जीएलए के चीफ फाइनेंस आॅफीसर एवं एऩके गु्रप के निदेशक श्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर कई राक्षसों का वध किया और धरा पर धर्म की स्थापना की। ब्रज के कण-कण में श्री कृष्ण की नित्य लीला का असीम रस निरंतर गतिमान है। बस जरूरत है तो इसे ग्रहण करने की।


श्री अग्रवाल ने बच्चों और पदाधिकारियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… जैसे भजनों का भी जमकर बच्चों ने लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव अतुल, मुकेश, मेघा रावत, रिचा, हाउसकीपिंग मैनेजर हरेन्द्र, पुरोहित जी, भारत विकास परिषद के सदस्य मनीश मिश्रा, ध्रुव, जितेन्द्र, रामेश्वर, सर्वेश आदि स्टाफगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments