Sunday, December 8, 2024
HomeUncategorizedयूपी के दूसरे मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से मेदांता में हुआ...

यूपी के दूसरे मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से मेदांता में हुआ निधन !!

1981 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित गावस्कर के साथ भरतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान अमरोहा की नोगावा सीट से विधायक व योगी सरकार में होमगार्ड मंत्री थे।

वे 1991 और 1998 में सांसद भी रहे। रेडियो पर कमेंट्री सुनते थे कि उनका शतक होने बाला है लेकिन (97रन)कभी शतक पूरा नहीं कर सके।

दुखांत संयोग है कि क्रिकेट की पिच पर तो जिंदगी की पिच पर भी बिना शतक लगाए पवेलियन (परमात्मा के घर) लौट गए। उन्हें कोरोना हुआ था बाद में किडनी फेल हो गईं और 73 बर्षीय चेतन चौहान जी ने शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल में दुनिया को अलविदा कह दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments