Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़संस्कृति विशवविद्यालय में उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

संस्कृति विशवविद्यालय में उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

मथुरा। देश का ७४ वां स्वतन्त्रता दिवस झंडारोहण के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने का संकल्प लिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ राणा सिंह ने ध्वजारोहण के बाद उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लाल किले की प्राचीर से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को हर दिशा में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है, हम सबको इस सपने को साकार करने में योगदान देना है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर desprem से जुड़ी कविताओं का भी पाठ किया गया। समारोह में विवि के रजिस्ट्रार पूर्ण सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार दिलीप सिंह, एडमिशन सेल के डायरेक्टर अवंती कुमार, विजय सक्सेना, एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज विवेक श्रीवास्तव, आईटी इंचार्ज सुधांशु श्रीवास्तव, एग्जामिनेशन सेल के मनोज ओझा, इआरपी सेल के प्रवीण शर्मा, सुरछा अधिकारी सुबोध कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments