Saturday, September 7, 2024
Homeन्यूज़भक्ति में सराबोर नजर आए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव

भक्ति में सराबोर नजर आए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव

रिपोर्ट: अरुण यादव

वृंदावन। बिहार में जहां एक ओर चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव भक्ति के रंग में सराबोर होकर धर्म नगरी वृंदावन की कुंज गलियों में भ्रमण कर रहे हैं। सोमवार की शाम को तेजप्रताप बृजवासी के स्वरूप में शरीर पर सफेद कुर्ता, पीली धोती और पटका तथा माथे पर तिलक धारण किए हुए करीब एक दर्जन साथियों के साथ रमणरेती क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर, इस्कॉन की गौशाला, रंगजी मंदिर बाजार, लोई बाजार आदि क्षेत्रों में घूमते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने रंगजी मंदिर बाजार स्थित अजय अग्रवाल मूर्ति वाले की दुकान से भगवान श्री राधाकृष्ण, शालिग्राम और श्रीनाथजी की मूर्ति और ठाकुरजी के श्रृंगार एवं पोशाकें आदि सहित करीब 50 हजार रुपए के सामान की खरीददारी भी की। इसके बाद वे रमणरेती स्थित एक गेस्ट हाउस में चले गए। इस दौरान वे मीडिया से बचते हुए भी नजर आए। बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 3 दिनों से गेस्ट हाउस में रहने के साथ ही वृंदावन के मंदिरों के बाहर से दर्शन एवं गौशाला में गायों के साथ अपने आराध्य भगवान श्री राधाकृष्ण का स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने दुकानदार से यह भी कहा कि वे 7 दिन बाद पुनः उनकी दुकान पर आएंगे और ठाकुर जी से संबंधित सामान खरीदकर ले जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments