Sunday, October 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रंगजी मंदिर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सहित 43 केस सामने आए

रंगजी मंदिर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सहित 43 केस सामने आए

मथुरा। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। रविवार को फिर 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव फॉलोअप केस हैं। इससे कुल मरीजों की संख्या बढकर 3900 हो गई है। वहीं एक और कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. भूदेव सिंह ने बताया कि कोरोना जांच लैब से आई रिपोर्ट के अनुसार 10 कोरोना मरीज वृंदावन के रंगजी मंदिर से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित कृष्णानगर निवासी एक 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कराया गया है। जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3900 हो गई है। जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 650 है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments