Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़भागवत दर्शन परिवार के तत्वावधान में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का...

भागवत दर्शन परिवार के तत्वावधान में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का हनुमान नगर धौली प्याऊ मथुरा में आनंद के साथ विश्राम हुआ

भागवत दर्शन परिवार के तत्वावधान में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का हनुमान नगर धौली प्याऊ मथुरा में आनंद के साथ विश्राम हुआ।
जिसमें वृन्दावन से भागवत किंकर श्रीकृष्ण गौड़ शास्त्री बृजवासी जी के गुरु पुत्र पुराणांचार्य डां.श्रीमनोज मोहन शास्त्री जी पधारे व उन्होंने व्यास गाधी की आरती उतारी व व्यास जी को उत्तरीय वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया व व्यास जी ने भी उत्तरीयवस्त्र उढ़ाकर उनका व्यास गाधी से स्वागत किया।
व भागवत जी की महिमा का गुणगान भी किया,सांय काल हवन पूर्णाहुति के पश्चात् भण्ढा़रा भी हुआ।
इस अवसर पर-उपस्थित रहे व्यास जी के मात- पिता श्रीसत्यप्रकाश गौड़ एवं श्रीमती ओमवती देवी गौड़, भागवताचार्य श्री चैतन्यकिशोर कटारे, आचार्य शिव ओम गौड़ शास्त्री जी, पं.देश दीपक गौड़, कुमार इलेक्ट्रीकल एण्ड इंजीनियर मुकेश शर्मा जी, रूक्मणीं गौड़,राहुल पाठक,नीलम पाठक,हेमा पाठक, गुड़गांव से पधारीं बन्दना गौड़ आदि उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments