Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पुलिस चौकी के समीप जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

पुलिस चौकी के समीप जिला सहकारी बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

  • बैंक का चेनल काटकर 3 टीएफटी चोरी कर ले गए चोर
  • बैंक की लोहे की अलमारी तोड़ने का किया प्रयास
  • लंबे समय से बैंक में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजामात

अरुण कुमार यादव
वृंदावन। धर्मनगरी वृंदावन में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रंगजी पुलिस चौकी के समीप चोरों ने जिला सहकारी बैंक को अपना निशाना बनाया। चोर बैंक से लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर ले गए। बैंक मैनेजर ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सेामवार रात को पत्थरपुरा स्थित जिला सहकारी बैंक का लोहे का चैनल गेट काटकर और दो तालों को तोड़कर चोर बैंक में दाखिल हुए। चोरों ने बैंक में रखी लोहे की अलमारी को खोलने का प्रयास किया। वह खुली नहीं तो उनको काटने का प्रयास किया। लोहे की अलमारी के न टूटने पर चोर बैंक में रखे तीन टीएफटी कम्पूटर चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब प्रतिदिन की तरह बैंक कर्मचारी मंगलवार सुबह बैंक पहुंचे तो गेट के टूटे ताले और गेट खुला मिला। जब बैंक के अन्दर देखा तो सामान बिखरा हुआ पाया गया। बैंक के डिप्टी मैनेजर आवेश प्रताप मौर्य ने बताया बैंक का दरवाजा तोड़ कर चोरी की गई है। बैंक के 3 टीएफटी चोरी हुए हैं। इसके अलावा कुछ अभिलेखों के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है।
सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी का कहना है कि बैंक हुई चोरी की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

बैंक में नहीं सुरक्षा के इंतजामात
पत्थरपुरा बैंक में सुरक्षा के इंतजामात बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं किए गए हैं। न ही रात के समय कोई गार्ड बैंक की सुरक्षा में लगाया गया है न ही बैंक द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
काबिलेगौर बात यह है कि पुलिस प्रतिदिन बैंकों की चैंकिग करती है, लेकिन पत्थरपुरा स्थित सहकारी बैंक में पुलिस द्वारा पिछले लंबे समय से चैकिंग नहीं की जा रही है न ही पुलिस न कभी यह जानने की कोशिश की है कि बैंक द्वारा सुरक्षा के इंतजामात क्यों नहीं किए गए। यही कारण है कि यही नहीं नगर के अन्य बैंकों की सुरक्षा भी राम भरोसे है।
बैंक की सुरक्षा इंतजामात को लेकर बैंक के डिप्टी मैनेजर आवेश प्रताप मौर्य ने बताया कि बैंक में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस संबंध में कई बार शासन को लिखा गया है। बैंक की सुरक्षा इंतजामातों के बारे में फिर से उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments