Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रत्नाकर कुण्ड में डूबे युवक का मिला शव मिला

रत्नाकर कुण्ड में डूबे युवक का मिला शव मिला

कोसीकलां। कस्बा के ब्राह्मणपुरी स्थित प्राचीन रत्नाकर कुंड में एक युवक का शव देखा गया। शव की पहिचान उसके पिता ने अपने बेटे राजू के रुप में की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सोमवार को युवक कुण्ड में डूब गया था। पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी।
मंगलवार प्रात: रत्नाकर कुण्ड के पास आए लोगों ने एक युवक के शव को पानी में देखा। कुछ ही देर में यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिससे कुण्ड के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुण्ड से बाहर निकाला। स्थानीय निवासी राजू ने मृतक की पहिचान अपने पुत्र सोनू उम्र 20 के रुप में की है। परिजनों द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न चाहने पर पुलिस को शव को परिजनों को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि सेामवार को सोनू कुण्ड में गिर गया था। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से सोमवार को पूरे दिन कुण्ड के गहरे पानी में युवक को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इसके दूसरे दिन मंगलवार को प्रात: युवक का शव कुण्ड में स्थानीय लोगों द्वारा दिखाई देने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments