Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आयुष विभाग ने की छापामार कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे औषधालय...

आयुष विभाग ने की छापामार कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे औषधालय को बंद कराया

गोपाल जग्गा की रिपोर्ट

मथुरा। आयुष विभाग द्वारा शहर में अवैध रुप से संचालित क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कई क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की गई। बगैर रजिस्ट्रेशन लक्ष्मी नगर क्षत्र में चल रहे क्लीनिक को बंद कराया गया।

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री धारक चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में अस्पताल एवं क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, जो आए दिन हजारों मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह की शिकायतों पर आयुष विभाग नगर के विश्व लक्ष्मीनगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। डॉक्टर नरेंद्र सिंह द्वारा विश्व लक्ष्मी नगर स्थित सार्थक औषधालय में छापा मारा। औषधालय का रजिस्ट्रेशन न होने पर उसे बंद करा दिया गया। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित इस हॉस्पिटल में लोगों से 100-100 रुपए फीस ली जाती थी। औषधालय का डॉक्टर घर में ही दवाइयां बनाकर मरीजों को दिया करता था।
डॉ. अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को उन्होंने हॉस्पिटल संचालित किया है। लखनऊ से उनके पास मान्यता तो है लेकिन मथुरा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मथुरा के आयुष विभाग में जयपुर रजिस्ट्रेशन कराने गए तो वहां पर उनसे मोटी रकम रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगी गई थी जिसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया।

आयुष विभाग के डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि दवाओं और अन्य सामग्रियों को जांचा गया। औषधालय में अग्निशमन का भी कोई साधन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे तमाम अस्पताल और मेडिकल संचालित हैं जिनको कोडिंग कर लिया गया है और उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments