संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। जनपद में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ लगातार बढ रहा है। मंगलवार को जनपद में कोरोना के 30 केस सामने आए। एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 3900 के पार हो गई है। जबकि कोरोना वायरस से अब तक 86 लोगों को जान गवांनी पड़ी है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमित 30 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब जनपद में 550 एक्टिव केस हो गए हैं।
यहां मिले 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज
सर्राफा बाजार,रंगजी मंदिर,यूनियन बैंक अनाजमंडी में 1-1 एवं चैतन्य विहार में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
सुरीर,कोसी,महावन में 2-2 एवं केडीएमसी-3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
कोतवाली मथुरा,गोवर्धन,आर्मी एरिया,टेंटी गांव
हरनौल,जनरल गंज,चाणक्य पुरी,राधाकुण्ड
कृष्णा नगर,अशोका सिटी,डैंपियर नगर
फरह,टाउनशिप,मकदूम,गौसना,कोटा
उपरोक्त सभी क्षेत्रों में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले