- रंगजी मंदिर में लगातार निकल रहे कोरेाना पॉजिटिव
अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में भी कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। यहां तीन दिन पहले दक्षिण भारतीय रंगजी मंदिर में एक ही दिन में 2 वर्षीय बालिका समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को फिर मंदिर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अनाजमंडी स्थित शाखा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इससे पहले कई कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस कारण बैंक शाखा को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
शाखा प्रबंधक अवनी सिंह के अनुसार उनकी इस बैंक शाखा में कुल 9 लोगों का स्टाफ है, जिसमें 3 गार्ड को छोड़कर सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बैंक शाखा को दो दिन के लिए बंद किया गया है। शाखा को सेनेटाइज कराया जाएगा।