Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़विधिक साक्षरता शिविर में सामाजिक सदभाव का दिया संदेश

विधिक साक्षरता शिविर में सामाजिक सदभाव का दिया संदेश

मथुरा। वृंदावन के गुरुकुल रोड स्थित पीके एंटरप्राइजेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश मथुरा के निर्देश पर आयोजित शिविर में लोगों को उनके अधिकारियों के प्रति जागरुक करने के साथ ही सामाजिक सदभाव का संदेश दिया गया।

शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा श्री द्वारा की गई। रिसोर्स पर्सन योगेश योगीराज, सीएससी डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक प्रदीप दीक्षित व सुमित पचौरी, जिला समन्वयक सुनील चौधरी, सीएससी राजपुर संचालक पंकज फौजदार सहित आसपास क्षेत्र की जनता व छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आम जनमानस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से भाग लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य विषय “एकजुटता में ही खुशहाली है, भारत खुशहाल होगा” तथा “आइये भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें, हमेशा महिलाओं का सम्मान करें और अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें” रहे। जिला प्रबंधक सीएससी प्रदीप दीक्षित द्वारा संचालन करते हुए इस विधिक साक्षरता शिविर का महत्व बताते हुए आम जनता को होने वाले लाभ के संबंध में बताया गया। रिसोर्स पर्सन  योगेश योगीराज द्वारा संविधान के मूल कर्तव्यों आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीक्षा श्री द्वारा उपस्थित आम जनमानस को मुख्य विषय “एकजुटता में ही खुशहाली है, भारत खुशहाल होगा” तथा “आइए भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें, हमेशा महिलाओं का सम्मान करें और अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें” के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साक्षरता शिविर में कोविड-19 के दृष्टिगत सावधानियों को भी विस्तार पूर्वक बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित आम जनता व छात्राओं की समस्याओं को सुना गया तथा उन समस्याओं के संबंध में उचित सलाह दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीक्षा श्री द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं व जनमानस को संविधान में मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रदीप दीक्षित, जिला प्रबंधक सीएससी मथुरा द्वारा उपस्थित अधिकारीगण व आम जनमानस का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments