वाराणसी। वाराणसी में विश्व हिंदू सेना प्रमुख का विवादित बयान सामने आया है। विश्व हिंदू सेना प्रमुख अरुण पाठक ने घटना में शामिल दोषियों के गुप्तांग को काटने के लिए 25 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की है।
हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसकी जघन्य हत्या की घटना ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है। इस अमानवीय घटना ने बेटियों के सुरक्षा पर उन तमाम दावों की पोल खोल दी है। इस घटना को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग प्रतिक्रिया दे रही हैं, वहीं विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। इस बीच विश्व हिंदू सेना प्रमुख का विवादित बयान आया है।
विवादों से पुराना रहा है नाता
विश्व हिंदू सेना के प्रमुख अरुण पाठक अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों अरुण पाठक और उसके कार्यकर्ताओं ने नेपाल के युवक का सिर मुंडवाया था। जिसके बाद से वाराणसी पुलिस ने अरुण पाठक समेत उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की थी, जिसमें विश्व हिंदू सेना के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए थे लेकिन प्रमुख अरुण पाठक अब तक पुलिस के गिरफ्त में नही आ पाया।