Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

हाथरस कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

  •  कई बार दबाया गया था गला, सर्वाइकल स्पाइन टूटने से हुई मौत
  • रिपोर्ट में नहीं कही गई रेप की बात

हाथरस। हाथरस कांड की पीड़ि‍ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सफ़दरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में कहा गया है कि युवती की मौत गले की हड्डी टूटने से हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि बार-बार गला दबाने से हड्डी टूटी थी। गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, रिपोर्ट में रेप की बात नहीं कही गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गला दबाने से सर्वाइकल स्पाइन टूट गई थी, जो मौत की मुख्य वजह बनी। इससे पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में भी गले की हड्डी टूटने की बात कही गई थी। मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि गला दबाने की वजह से सर्वाइकल स्पाइन का लिगामेंट टूट गया था। मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की बात से इनकार किया गया था।

मौत से पहले पीड़िता का वीडियो वायरल
इस मामले में पीड़िता ने मौत से पहले दिए बयान में कहा था कि उसके साथ रेप हुआ था। उसके बाद दुपट्टे से उसके गला दबाया गया था, लेकिन चीख पुकार सुनकर मां के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए थे। इस बीच, पीड़िता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कहते दिख रही हैं कि आरोपियों ने इससे पहले भी उनके साथ रेप की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त उनके चंगुल से भागने में सफल रही थीं। लेकिन, 14 सितंबर को ऐसा नहीं हुआ। आरोपी संदीप और रवि ने उनके साथ रेप किया। उस वक्त रामकुमार और लवकुश भी मौजूद थे। बता दें कि 15 दिन बाद 29 सितंबर को पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मामले में सभी चारों आरोपी जेल में हैं।

एसआईटी कर रही है मामले की जांच
पीड़िता की मौत के बाद सड़क से लेकर संसद तक जन आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्‍यीय एसआईटी का गठन किया है जो अपनी जांच रिपोर्ट सात दिनों में सौंपेगी। साथ ही पूरे प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द सजा दिलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments