Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आक्रोश: मथुरा की सड़कों पर हुए प्रदर्शन, निकले कैंडल मार्च

आक्रोश: मथुरा की सड़कों पर हुए प्रदर्शन, निकले कैंडल मार्च

मथुरा। हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल और समाज के लोग भी अब सड़कों पर उतर आए हैं। मथुरा में भी कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और बाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सपा ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- दरिंदों को बचा रही है सरकार

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद के नेतृत्व में बुधवार देर शाम विकास बाजार से लेकर होली गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पीड़िता के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजे के रुप में दिए जाएं, दरिदों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए और उनके फोटो तिराहे-चौराहों पर लगाए जाए। उन्होंने कहा कि सरकार दरिदों को बचाना चाहती है। इतना ही नहीं परिवार की संवेदनाओं से खेलने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी दी जाने की मांग की

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है।जिसमें उन्होंने मांग की है कि उत्तरप्रदेश् के हाथरस स्थित थाना चंदवा में दलित युवती के साथ हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई से जांच कराई जाए। क्योंकि स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही जांच निष्पक्ष नहीं है। वहीं, मृतक युवती के मुकदमे की जांच उपरांत सुनवाई यथासंभव प्रतिदिन करते हुए अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। इसके अलावा मृतक युवती के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।

बाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च, की दोषियों को फांसी देने की मांग

हाथरस में हुए एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में अब पूरा देश सुलग उठा है। चाहे वह कोई भी समाज हो या कोई भी संस्था सभी उस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग में जुटे हुए हैं।

हाथरस कांड से आक्रोशित बाल्मीकि समाज के युवाओं ने भरतपुर गेट से लेकर होलीगेट तक कैंडल मार्च निकाला। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे। हाथ में कैंडल थामे युवाओं की जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी कि युवती के हत्यारों को फांसी दो। जुलूस के दौरान होली गेट पर भारी पुलिस बल मौजूद था। इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल्मीकि समाज के युवा नेता विक्रम बाल्मीकि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि समाज की बेटी के साथ घटना झकझोर देने वाली है। ऐसा कृत्य करने वाले दंरिदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ताकि देश की कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास कायम रह सके।

आप पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- अपराध पर नियंत्रण में नाकाम सरकार

हाथरस कांड को लेकर आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली गेट से लेकर विकास बाजार तक कैंडल मार्च निकाला।
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर यूपी सरकार का कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है। कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी की कार्यकत्री रूपा लवानिया से बात करना चाही तो वह इतनी भावुक हो गई। उनका गला रुंध गया और वह नि:शब्द हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments