Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़47 महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र,...

47 महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, स्वतः संज्ञान लेने की मांग

हाथरस। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में 47 महिला वरिष्ठ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और कोलेजियम के सदस्य जजों को पत्र लिखकर मामले में स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने पत्र में हाईकोर्ट की निगरानी में इस घटना की जांच और मुकदमे की सुनवाई का आग्रह किया है। तमाम महिलाओं द्वारा लिखे गए इस पत्र का एक यही मतलब है कि सभी आरोपियों के लिए यथासंभव तत्परता से कठोरतम सजा सुनिश्चित की जाए।

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी व अफसर को भी मिले सजा

47 महिला वकीलों द्वारा लिखे गए पत्र में मांग की गई है कि हाथरस में लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों और प्रशासन के कर्मचारियों के साथ ही मेडिकल अधिकारियों, जिन्होंने तथ्यों और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया हो, उनके खिलाफ तत्काल जांच कराई जाए। उन्हें सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments