Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

  •  डीएम एवं एसएसपी ने अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाया संकल्प
  •  पुलिस दस्ते ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

मथुरा। जिलाधिकारी कार्यालय सहित जनपद में जगह-जगह देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने ध्वजारोहण किया और अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपिता के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। वहीं एसएसपी ने पुलिस लाइन में अधीनस्थों को पद एवं कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। पुलिस दस्ते ने गाडॅ ऑफ ऑनर दिया।

जिला मुख्यालय में गांधी जयंती अवसर पर आयोजित विचार संगोष्ठी में डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके बताए मार्गों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में उपस्थित सभी जनों ने ये निश्चय किया है कि दोनों महापुरुषों की विचारधारा को अपनाते हुए और उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वहीं पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्रपट पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। पुलिस दस्ते ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि आज हम सभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से ये प्रेरणा मिलती है कि सत्य कभी पराजित नहीं होता। पुलिसकमियों के रुप में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सत्य को सामने लाएं। जो छिपा हुआ है उसको भी अनावरणा करें। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने निर्धन एवं जरुरतमंदों को उपहार वितरित किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments