मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपाचर के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जनों पर गर्भावस्था के दौरान उचित देखरेख न करने का आरोप लगाया है। परिजनों की अर्जी पर पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि आगरा के अछनेरा स्थित गांव कचौरा निवासी 20 वर्षीय अंजली का विवाह थाना फरह निवासी मुनीष के साथ हुआ था। गुरुवार को गर्भावस्था के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उकसी मौत हो गई। मौत का कारण कमजोरी और खून की कमी बताया जा रहा है।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालियों ने गर्भावस्था के दौरान अंजली की उचित देखरेख नहीं की। इसी के परिणाम स्वरुप आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हमने अभी तक किसी की खिलाफ एफआईआर नहीं की है। हम चाहते हैं कि मृतकाा का पुलिस पोस्ट मॉर्टम कराए। ताकि स्थित के बारे में सही जानकारी सामने आ सके। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।