Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़ग्रेटर नोएडा में मथुरा के पूर्व चेयरमैन सहित 7 कांग्रेसियों के खिलाफ...

ग्रेटर नोएडा में मथुरा के पूर्व चेयरमैन सहित 7 कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नोएडा। हाथरस में दलित युवती के परिजनों से मिलने जाने के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित 153 कांग्रेसियों की नामजद एफआईआर में मथुरा के पूर्व चेयरमैन सहित सात पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने राहुल गांधी और मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत 203 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। इस एफआईआर में मथुरा के पूर्व चेयरमैन श्यामसुन्दर उपाध्याय बिट्टू के 6 और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर हुई है।

ग्रेटर नोएडा में इनके खिलाफ हुई एफआईआर

श्यामसुन्दर उपाध्याय बिट्टू पुत्र रमेशचन्द्र रामा निवासी धौलीप्याऊ
ललित चौहान पुत्र तेजसिंह चौहान निवासी वाल्मीकि कालोनी
दीपक चौधरी पुत्र पीए कुंतल निवासी रेलवे कालोनी मोतीकुंज
विक्रम वाल्मीकि पुत्र ओमप्रकाश भरतपुर गेट
सुनील उपाध्याय गांधी पुत्र बीसी उपाध्याय निवासी विकास नगर
प्रवीन ठाकुर पुत्र राज्यपाल सिंह निवासी मथुरा
बलवीर ठाकुर पुत्र बच्चू सिंह निवासी मथुरा

इन धाराओं में हुई एफआईआर

मिली जानकारी के अनुसार यह मुकदमा आईपीसी की धारा 188 (निषेधाज्ञा यानि सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन), 270 (संक्रामक बीमारी के दौरान आम जनमानस के जीवन को संकट में डालना) और संक्रामक रोग रोकथाम अधिनियम-1869 की धारा 3 ( प्राधिकृत अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों की अवहेलना) के तहत दर्ज किया गया है।

एफआईआर में कांग्रेस के ये बड़े नेताओं के नाम भी

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय सिंह उर्फ लल्लू, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएल पुनिया, सचिन पायलट, गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय चौधरी, नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुड्डू और जितिन प्रसाद समेत 153 कांग्रेसियों को नामजद किया गया है। 50 अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments