Wednesday, July 2, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़देश में कोरोना मरीजों की संख्या 65 लाख के पार, एक दिन...

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 65 लाख के पार, एक दिन में आए 75,829 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 65 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के नए केस पहले के मुकाबले कम तो हुए हैं। कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने भी एक लाख के ग्राफ को पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हजार 829 नए केस सामने आए हैं, जबकि 940 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 65,49,373 हो गई है। शनिवार की बात करें तो देश में 79,476 नए केस सामने आए थे जबकि 1069 लोगों की जान चली गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 55 लाख 9 हजार 966 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 9 लाख 37 हजार 625 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,42,131 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments