- बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस की पांच टीमें
- अपहरण के दूसरे दिन अपह्रत बच्चे के पिता के पास आया फोन कॉल
मथुरा। औरंगाबाद में घर से बाहर खेलने गया 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने घटना के दूसरे दिन बच्चे के परिजनों से फोन कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी है। घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
औरंगाबाद के माली मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय रूपेश शनिवार दोपहर को घर से अपने मित्रों के साथ खेलने के लिए बाहर निकला था,। उसी दौरान बच्चे का अपहरण हो गया। जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने बच्चे को आसपास तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिला। इस पर बच्चे के पिता कैलाशी ने पुलिस को अवगत कराया। घटना के दूसरे दिन रविवार सुबह बच्चे के पिता कैलाशी के फोन पर यकायक एक फोन कॉल आई। जिसमें अज्ञात अपहर्ता ने बच्चे की अपहरण की पुष्टि करते हुए उसकी सलामती के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती परिजनों से मांगी। फोन कॉल के बाद अपह्रत बच्चे के परिवार में भूचाल आ गया। परिजन फोन कॉल से भयभीत हो गए हैं। अपहरण की जानकारी होने पर पुलिस मेहकमा में भी हड़कंप मच गया। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल शु़रु कर दी है। पुलिस ने बच्चे के पड़ोसियों से भी अपहरण के संबंध में पूछताछ की और अपहर्ताओं का पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज लिया है।
एसपीसिटी उदयशंकर सिंह का कहना है कि एक 11 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना औरंगाबाद से मिली थी। बच्चे की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हैं। पुलिस मोहल्ला वालों की मदद से बच्चे को तलाश कर रही है।
कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।