Tuesday, July 8, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, ससुरालिजनों पर प्रताड़ना का आरोप

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, ससुरालिजनों पर प्रताड़ना का आरोप

संतोष कुमार की रिपोर्ट
कोसीकलां। हुलवाना गांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार हुलवाना गांव निवासी 20 वर्षीय सुकन का विवाह हरियाणा के गांव महोला निवासी भविष्य के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुकन का पति भविष्य उसके साथ मारपीट करता था। साथ ही ससुराली जन भी उसे परेशान किया करते थे। ससुरालिजनों से परेशान होकर चार माह पहले विवाहिता अपने माता-पिता के घर चली गई। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। पांच दिन पहले ही विवाहिता सुकन ससुराल में फिर से रहने लगी। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
मृतका के चचेरे भाई रामप्रकाश ने बताया कि सुकन के साथ फिर से ससुराल में मारपीट की जाने लगी और उसका पति भविष्य उसे गांव के ही अड्डे पर छोड़कर चला गया। इससे व्यथित होकर सुकन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चचेरे भाई राम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर थाने में तहरीर दे दी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments