Tuesday, July 8, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आवारा सांढ़ ने राहगीर पर किया हमला, मौत

आवारा सांढ़ ने राहगीर पर किया हमला, मौत

महावन। कारव गांव में एक आवारा सांड़ ने राहगीर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर गांव के लोगों में चर्चा बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार कारव गांव निवासी 53 वर्षीय हरिमोहन शनिवार की शाम को अनाज मंडी से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही छत्रपाल के प्लॉट के समीप आवारा सांड़ ने हरिमोहन पर हमला कर दिया। गांव के लोगों ने जैसे-तैसे सांड़ को भगाकर हरिमोहन को बचाने का प्रयास किया। सांड के हमले से हरिमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे निकट के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

योगी सरकार ने सड़क पर विचरण कर रहे आवारा गोवंश पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। इसके बावजूद नगर और गांव में आवरा पशु विचरण कर यातायात व्यवस्था, गंदगी और बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments