- एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
हाथरस। हाथरस कांड के पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लखनऊ, हाथरस सहित कई जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की गई है और छह लोगों को एफआईआर कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीजी सुशांत कुमार ने हाल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति भी कर दी गई है। हाथरस में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कुल 6 मामले दर्ज किए गये हैं। जातीय सदभाव बिगाड़ने और प्रदेश का माहौल खराब करने और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए पीड़ित के गांव के आस पास तथ्यहीन, झूठी बातें फैलाई गई। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हाथरस के चंदपा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है जहां कुछ अराजक तत्वों ने पीड़ित परिवार को भड़काने, उन्हें 50 लाख रुपये देने का प्रलोभन देने और प्रदेश की शांति बिगाड़ने का मामला सामने आया था।
उन्होंने बताय कि हाथरस कांड के मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में अयोध्या, लखनऊ समेत कई ज़िलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।