नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। शुरुआत में उन्हें कोरोना में प्रभावी रेमडेसिविर और रेन-सीओवी 2 दवा दी गई थीं, लेकिन अब खबर आई है कि डॉक्टरों ने उन्हें डेक्सामेथासोन दवा भी दी है।
कोरोना मरीजों की जान बचाने में कामयाब ये दवा
डेक्सामेथासोन दवा काफी सस्ती होती है और इसे कोरोना से जान बचाने वाली दवा भी कहा जाता है। ब्रिटेन में हुए ट्रायल में पता चला था कि डेक्सामेथासोन दवा कोरोना के कुछ फीसदी मरीजों की जान बचाने में कामयाब रहती है।
भारत इस दवा का सबसे बड़ा निर्यातक देश
भारत में डेक्सामेथासोन दवा बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है। भारत दुनिया में डेक्सामेथासोन का सबसे बड़ा निर्यातक देश भी है। अमेरिका हर साल करीब 36 करोड़ रुपये की डेक्सामेथासोन दवा भारत से खरीदता है। इसलिए ऐसा संभव है कि ट्रंप को भारत में तैयार डेक्सामेथासोन दवा ही दी गई हो।