- मंगलवार को घोषित हो सकता है चुनाव परिणाम
- एक विवादित मतपत्र पर निर्णय के बाद हो सकेगा परिणाम घोषित
अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। नवीन कृषि उपमंडी स्थल के फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लेकिन, रद्द किए गए मतपत्रों को लेकर दोनों प्रत्याशियों में असहमति के चलते चुनाव परिणाम अधर में लटक गया।
नवीन कृषि उपमंडी स्थल के फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष पद के लिए मीरा ठाकुर एवं मूलचंद्र प्रत्याशी थे। चुनाव को लेकर सोमवार सुबह चुनाव अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा की देखरेख एवं पुलिसबल की मौजूदगी में मतदान शुरू हुआ। दोपहर को संपन्न हुए मतदान में कुल 140 मतदाताओं में से 125 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो गई, जिसमें मूलचंद्र को 61 एवं मीरा ठाकुर को 60 मत मिले और 4 मतपत्र निरस्त पाए गए। मूलचंद्र के एक मत को निरस्त करने को लेकर दोनों प्रत्याशियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिसे देखते हुए चुनाव अधिकारी ने सभी मतपत्रों को सील कर निर्णय मंडी समिति के सचिव पर छोड़ दिया।
चुनाव अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के आने के बाद सील मतपत्रों को उनके समक्ष खोला जाएगा। जिसमें निरस्त किए गए मत पत्रों एवं एक अन्य विवादित मतपत्र को निरस्त करने या न करने पर निर्णय लेने के बाद ही मतगणना का परिणाम घोषित किया जाएगा।