- हाथरस कांड को लेकर दंगा भड़काने की थी साजिश
- मांट पुलिस ने जांच कर गंभीर धाराओं में की एफआईआर
मथुरा। हाथरस कांड आड़ में यूपी में जातीय हिंसा भड़काने की साजिश को लेकर खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने मांट क्षेत्र से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए हैं। बताया जा रहा है कि इन चारों के सम्बन्ध ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से और उसके सह संगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से हैं।
यूपी पुलिस का कहना है कि उसे खुफिया एजेंसियों से हाथरस कांड के पीछे जातीय हिंसा की साजिश होने के इनपुट मिले हैं। इसके चलते प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इसी सिलसिले में मथुरा में अस्थिरता फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी दौरान सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा के पास ये चारों संदिग्ध पुलिस को मिले। चारों दिल्ली से हाथरस जा रहे थे।
दिल्ली से हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्यों को मांट पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद की जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस जांच अधिकारी ने पाया कि पकड़े गए चारों संदिग्ध शांति भंग करने के लिए हाथरस जा रहे थे। उनके पीछे एक बड़ी साजिश थी। पुलिस जांच अधिकारी ने यह भी पाया कि कुछ लोगों द्वारा जातिगत आधार पर समाज में भय और दंगा भड़काने की नियम से घटना एंव प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं। यह लोग इसकी आड़ में चंदा एकत्र करने का प्रयास में लगे हैं। एक वेबसाइट संचालन करने वाले लोग दंगा भड़काने और सामाजिक सदभाव के खिलाफ है।
वहीं बहराइच पुलिस का कहना है कि ये इलाका इंडो-नेपाल सीमा से सटा हुआ है और पिछले कुछ समय में पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूपी और देश के अन्य हिस्सों में जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की क्या गतिविधियां चल रही हैं?
चारों संदिग्धों के पकड़े जाने के बारे में जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें दिल्ली से हाथरस जाते समय मथुरा से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारों संदिग्धों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये चार संदिग्ध हुए गिरफ्तार
1- सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, केरल
2- अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर
3- मसूद अहमद निवासी कस्बा और थाना जरवल जिला बहराइच
4- आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली, जिला रामपुर
संदिग्धों के पास से मिला है ये सामान
मोबाइल, लैपटॉप, भड़काऊ साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला)