नई दिल्ली। हाथरस कांड को लेकर सियासत गर्माई हुई है। विपक्षी दल जहां इस घटना को लेकर योगी सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, राज्य सरकार घटना के पीछे विदेशी हाथ होने तक की आशंका जाहिर कर रही है। हाथरस कांड के बाद विपक्षी दलों के प्रदर्शन को लेकर यूपी पुलिस ने हाथरस समेत प्रदेश के 6 जिलों में 19 एफआईआर भी दर्ज कराई। यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई इन प्राथमिकियों में दंगे भड़काने और देशद्रोह जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं।
हाथरस में दर्ज प्राथमिकी में रालोद नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत 600 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। मथुरा पुलिस ने इसके अलावा हाथरस में दंगे भड़काने को लेकर बीते दिनों 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से बताए जा रहे हैं। इन लोगों में से एक केरल का पत्रकार है, जिसका नाम सिद्दीकी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इन्हें पीएफआई से जुड़ा होने के शक में जिस पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है, वह केरल श्रमजीवी पत्रकार संगठन का सदस्य है। यही नहीं, वह संगठन का सचिव भी है। वहीं एक अन्य संदिग्ध के बारे में बताया गया है कि वह दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी का छात्र है। जामिया का छात्र यूपी के बहराइच का रहने वाला है।
बहराइच के रहने वाले मसूद अहमद के बारे में पुलिस का कहना है कि वह दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया का छात्र है। साथ ही पीएफआई के छात्र संगठन से पिछले 2 साल से जुड़ा हुआ है। मसूद अहमद जामिया में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस ने बीते 5 अक्टूबर को हाथरस जिले के चंदपा थाने में ‘अज्ञात लोगों’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इसमें जातिगत संघर्ष भड़काने, समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश को प्राथमिकी का आधार बनाया गया है। इन सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है।
बीते रविवार की दोपहर को दर्ज की गई प्राथमिकी में आईपीसी की 18 अन्य धाराओं और आईटी कानून की एक धारा का भी जिक्र है। सोमवार को इस बारे में लखनऊ में पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी ही प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
एडीजी ने बताया कि हाथरस जिले के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ में और 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इन प्राथमिकियों में सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का भी जिक्र है।
आप विधायक के खिलाफ एफआईआर
हाथरस में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद प्रदर्शन करने पहुंचे आप विधायक कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ पहुँचे थे विधायक कुलदीप कुमार।