Monday, July 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़अच्छे रिसर्च प्रोजेक्ट्स के बिना शैक्षणिक गतिविधियां अधूरी

अच्छे रिसर्च प्रोजेक्ट्स के बिना शैक्षणिक गतिविधियां अधूरी

  •  जीएलए के प्रबंधन संकाय में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सह-निदेशक का व्याख्यान
  • अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में प्रोफेसर ने ‘‘हाई इम्पैक्ट रिसर्च‘‘ विषय पर की चर्चा

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रबंधन संकाय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में सेन बर्नार्डिनो स्थित कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ग्लोबल मैनजेमेंट के सह-निदेशक प्रो. विपिन गुप्ता ने शिक्षकों एवं शोधार्थियों से “हाई इम्पैक्ट रिसर्च” विषय पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए अपने विचार रखे।
प्रो. गुप्ता ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिये ऐसे रिसर्च प्रोजेक्ट्स करने की महती आवश्यकता है, जोकि जनसरोकारी हों एवं संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाले हों। अच्छे रिसर्च प्रोजेक्ट्स के बिना शैक्षणिक गतिविधियां अधूरी हैं और एक अच्छा रिसर्च प्रोजेक्ट वही है, जोकि जनसमस्याओं अथवा जनसरोकार से जुड़ा हो, जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्ग लाभान्वित हो, प्रदेश-देश लाभान्वित हो और ऐसा होता है तो निसंदेह उस शैक्षणिक संस्थान की ख्याति एवं यश अवश्य बढ़ेगा।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में विभिन्न विभागों तथा संस्थानों को आपस में जुड़कर कोलेबोरेटिव रिसर्च करने की खासी जरूरत है, जिससे कि संसाधनों एवं क्षमताओं का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जनपद के खान-पान से जुड़े व्यवसायों का उदाहरण देते हुए समझाया कि किस प्रकार हम स्थानीय मुद्दों अथवा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक दीर्घकालिक सोच के साथ संभावित समाधानों तथा बदलावों के बारे में सोच सकते हैं।
वेबिनार में जीएलए विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने प्रो. गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय शैक्षणिक जगत के उच्चतम मानकों को छूने एवं नये मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के आयोजन उसी दिशा में बढ़ाए जा रहे कदमों में से एक हैं।
प्रो. कन्हैया सिंह ने जानकारी दी कि जीएलए विश्वविद्यालय एवं कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के मध्य हुये एमओयू के तहत इस वेबिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन संकाय में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं संग जुड़कर गुणवत्ता युक्त रिसर्च प्रोजक्ट्स किये जाने पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।
प्रबंधन संकाय (स्नातकोत्तर) के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करने हेतु प्रो. विपिन गुप्ता को धन्यवाद दिया एवं कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस आयोजन के दौरान मिले ज्ञान से शिक्षक एवं शोधार्थी अवश्य ही लाभान्वित होंगे। वेबिनार में देश-विदेश से शिक्षकों-शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments