Monday, July 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन में पांच दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरु

वृंदावन में पांच दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरु

  •  16 से 20 अक्टूबर तक मनाया जाएगा महोत्सव
  •  ध्वजारोहण के साथ होगा महोत्सव का शुभारंभ

वृंदावन। अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन का 5 दिवसीय जयंती महोत्सव 16 से 20 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
अग्रवाल सभा के सभापति मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला यह महोत्सव सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सादगी के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण और भगवान सत्यनारायण की कथा के आयोजन से होगा।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए उपसभापति नीरज अग्रवाल भट्टे वाले, मंत्री रवि अग्रवाल, उपमंत्री धनेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल मूर्ति वाले, मुख्य जयंती संयोजक विष्णु गोयल, जयंती सहसंयोजक राम अग्रवाल एवं मनोनीत सदस्य विपिन अग्रवाल चूना वाले आदि के द्वारा सभा के सदस्यों व समाज के लोगों की मदद से तैयारियां जोरों से की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments