Sunday, August 24, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, संदीप ने कहा- 'पीड़िता...

हाथरस कांड: आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, संदीप ने कहा- ‘पीड़िता मेरी दोस्‍त थी, उसे उसके घरवालों ने मारा’

हाथरस। हाथरस कांड में अब एक और नया मोड़ आ गया है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने जेल से हाथरस के एसपी को एक चिट्ठी लिख कर खुद को निर्दोष बताया है। उन्‍होंने इस मामले में गलत ढंग से फंसाए जाने और युवती की हत्‍या के लिए पीड़िता के परिवारवालों को ही जिम्‍मेदार ठहराया है।
जेल में बंद आरोपियों ने चिट्ठी में लिखा है कि पीड़िता मुख्‍य आरोपी संदीप की दोस्‍त थी। यह दोस्‍ती उसके घरवालों को पसंद नहीं थी। इसी गुस्‍से में परिवार के लोगों ने ही उसे मार दिया। आरोपियों ने पूरे मामले की जांच कराकर न्‍याय दिलाने की मांग की है।


चिट्ठी पर इस हाथरस गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों लवकुश, रवि, रामकुरमार उर्फ रामू और संदीप उर्फ चंदू ने अपने अंगूठे भी लगाए हैं। आरोपियों ने लिखा है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्‍होंने एफआईआर में अलग-अलग दिन आरोपियों के नाम बढ़ाने और धाराएं जोड़ने का भी उल्‍लेख किया है।
चिट्ठी में मुख्‍य आरोपी संदीप की ओर से दावा किया गया है कि उसकी पीड़िता से अक्‍सर बातचीत हुआ करती थी। गौरतलब है कि संदीप और पीड़िता के परिवार के फोन कॉल डिटेल्‍स में भी दोनों नंबरों के बीच 100 से अधिक बार बातचीत होने की बात सामने आई थी। हालांकि पीड़िता के भाई ने इसे झुठलाते हुए कहा था कि उसके परिवार और आरोपी के बीच कभी कोई बात नहीं हुई। उसने रिकार्डिंग सुनवाने की भी मांग की थी। चिट्ठी में

संदीप ने दावा किया कि ‘पीड़िता मेरे गांव की लड़की थी, जिससे मेरी दोस्ती थी। हम लोगों की मुलाकात के साथ कभी-कभी फोन पर बात भी होती थी। हमारी दोस्ती उसके घरवालों को पसंद नहीं थी। घटना के दिन मेरी उससे खेतों पर मुलाकात हुई उसके साथ उसकी मां और भाई थे। उसके कहने पर मैं तुरंत घर चला गया और वहां अपने पिता के साथ पशुओं को पानी पिलाने लगा।’
आरोपी संदीप की ओर से चिट्ठी में लिखा है कि, ‘मुझे कुछ देर बाद गांववालों से पता चला कि मेरी, पीड़िता से दोस्ती थी इसलिए उसके भाई और मां ने उसे मारा-पीटा है। पिटाई के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, बाद में वह मर गई। मैंने कभी भी पीड़िता को मारा नहीं और न ही कोई गलत काम किया।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments