Tuesday, July 8, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: सुरक्षा बनी जी का जंजाल, राहत के लिए हाईकोर्ट से...

हाथरस कांड: सुरक्षा बनी जी का जंजाल, राहत के लिए हाईकोर्ट से की अर्जी

लखनऊ। हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार की तरफ से एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद होकर रह गया है। लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की है।

अर्जी में कहा गया कि बंदिशों के चलते तमाम लोग मिलने नहीं आ पा रहे हैं। परिवार किसी से खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन पर आरोप है कि वह घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। अर्जी में कहा गया कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है।

याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार का दावा है कि उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्जी दाखिल की है। पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग करने के कहा था। अर्जेन्ट बेसिस पर सुनवाई किये जाने की भी मांग की गई है। इस मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है।

पीड़िता के परिवार के हर सदस्य को दो सुरक्षाकर्मी दिए गए

– घर पर लगाए गए सीसीटीवी और मेटल डिडेक्टर
– घर से बाहर जाने से पहले परिवार को देनी होगी जानकारी

यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी है। परिवार के हर सदस्य को दो पुलिसकर्मी की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही घर के एंट्री प्वॉइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और हर आने-जाने का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
राज्य सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार के हर सदस्य के लिए दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए हैं। हालांकि, अब कहीं पर भी जाने से पहले पीड़िता के परिवार को सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देनी होगी, तभी व्यवस्था हो पाएगी। साथ ही गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments