Tuesday, July 8, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना: आर्थिक संकट से जूझ रहे तीर्थ पुरोहित, कलाकार, डीएम को सौंप...

कोरोना: आर्थिक संकट से जूझ रहे तीर्थ पुरोहित, कलाकार, डीएम को सौंप ज्ञापन

मथुरा। श्री चतुर्वेदी राम लीला सभा ने द्वारा डीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में सभा के पदाधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण धार्मिक कार्यों के न होने से आर्थिक तंगी से अवगत कराया और पांच सूत्री मांग की है।।
मथुरानाथ चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि कोविड-19 के चलते ब्रज मंडल के सभी तीर्थ स्थान एवं धार्मिक कार्य बंद होने से धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले कलाकारों पर आर्थिक संकट गया है, इसलिए रामलीला में काम करने वाले कलाकारों को सहायता राशि प्रदान की जाए। ब्रज क्षेत्र के सभी तीर्थ पुरोहित यजमानी पर ही निर्भर हैं। वहीं चतुर्वेदी समाज जो धार्मिक कार्य करने वाले है उन्हें आर्थिक पैकेज दिया जाए। ब्रज के सभी कलाकार जोकि ब्रज की परंपरा को जीवित रखते हैं, उन्हें आर्थिक भत्ता दिए जाए। धार्मिक कार्य में पूजा-पाठ और भजन कर जीवन यापन कर रहे पिरोहितों व ब्रज क्षेत्र के कलाकार आयकर टैक्स भरते हैं। लेकिन तमाम संस्थाएं उन्हें ऋण उपलब्ध नहीं कराती हैं। उनके लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा कोविड-19 के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद की अवधि में अभिभावक को शिक्षा शुल्क से छूट दी जाए। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि हमें शासन एवं प्रशासन ने उम्मीद है कि चतुर्वेदी समाज, तीर्थ पुरोहित और सांस्कृतिक कलाकारों के इस संकटकाल में वह जरुर सहायता करेगी। जिससे कि इन समाज और कलाकारों की बिगड़ी स्थिति फिर से पटरी पर आ सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments