Friday, September 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: भाभी बनकर पीड़ित परिवार के बीच रह रही थी महिला,...

हाथरस कांड: भाभी बनकर पीड़ित परिवार के बीच रह रही थी महिला, जांच में सामने आया सच

  •  परिवार के बीच रह रही महिला पीड़ित परिवार को कर रही थी गाइड
  •  भाभी बनकर रह रही महिला बता रही थी मीडिया में क्या देना है बयान

हाथरस। हाथरस कांड मामले को लेकर एजेंसियां द्वारा जांच पड़ताल जारी है। इस बीच जांच में सामने आया है कि पीड़िता के गांव में फर्जी रिश्तेदारों ने डेरा डाला हुआ था। अपने आप को रिश्तेदार बता रही महिला का सामने सच आया है। एक कथित महिला रिश्तेदार पीड़ित परिवार के बीच उनके घर में देखी गई है। इस तरह की आशंका भी जताई जा रही है कि पीड़ित परिवार के साथ रह रही महिला का नक्सली कनेक्शन तो नहीं है।

पुलिस का दावा है कि वह महिला पीड़ित परिवार को बरगला रही थी। पुलिस के मुताबिक तथाकथित रिश्तेदार डॉ. राजकुमारी पीड़ित परिवारों को बरगलाते हुए देखी गई है। केवल दलित होने के नाते परिवार के लोगों को भरोसे में लेकर पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार के यहां महिला रही थी। महिला जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अपने आप को प्रोफेसर बता रही थी।

पुलिस के मुताबिक यह फर्जी रिश्तेदार मीडिया में क्या बयान देना है, पीड़ित परिजनों को लगातार गाइड कर रही थी। पुलिस के शक होते ही महिला घर से चुपचाप खिसक ली। वीडियो में भी महिला को देखा जा सकता है जो अपना नाम कथित तौर राजकुमारी और परिजनों से भाभी का रिश्ता बता रही थी।

एसआईटी की पूछताछ जारी
मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने आरोपियों के परिवार से पूछताछ के लिए शुक्रवार को उन्हें बुलाया था। दो आरोपियों के परिवारों से एसआईटी ने पूछताछ की थी। साथ ही जांच दल ने पीड़ित परिवार के पड़ोसियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों का कहना था कि एसआईटी गांव के 40 लोगों से पूछताछ करेगी।
इसमें वो लोग शामिल हैं, जो घटना वाले दिन खेत के आसपास थे। साथ ही एसआईटी ने पीड़िता के अंत्येष्टि वाले दिन कौन-कौन घटना स्थल पर गांव का मौजूद था या दूर से देख रहा था। उससे पूछताछ की है। एसआईटी टीम पुलिस लाइन में गांव के लोगों को लगातार पूछताछ के लिए बुला रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments